बारामती संसदिय सिट से लडना चाहती हु अगला चुनाव
जामनेर (नरेंद्र इंगले):मुझे सुबे के मुख्यमंत्री पद मे कोई दिलचस्पी नहि है . अभी तो मैने पार्टी से बारामती संसदिय सिट के लिए तिकट कि मांग कर रखी है जहा से मै लोकसभा का अगला चुनाव लडना चाहती हु . छात्र द्वारा पुछे गए एक सवाल के जवाब मे इस तरह कि स्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुए NCP सुप्रिमो शरद पवार कि सुपुत्री सांसद श्रीमती सुप्रिया सुले ने लोकसभा के बाद सुबे मे होने वाले विधानसभा चुनावो के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद को लेकर उनके प्रती जनमानस मे उभरती सभी संभावनाओ और तमाम राजनितीक अटकलो को सिरे से खारीज कर दिया . यशवंतराव चव्हाण प्रतिश्ठान मुंबई तथा अ.र.भा.गरुड महाविद्यालय शेंदुर्नी द्वारा आयोजित मुक्त जनसंवाद समारोह मे सुप्रिया बोल रहि थी . तत्पश्चात सभागार मे आयोजित बुद्धिजिवीयो से वार्तालाप के दौरान सुले ने डाक्टरो , इंजिनीयरो , वकिलो तथा व्यापारीयो से सिधा संवाद साधते हुए इन तमाम वर्गो कि समस्याओ को संसद मे प्रस्तुत करने कि हामी भरी . और कहा कि मै खुद सोशलिस्ट विचारो कि हु लेकिन मुझे कैपिटलिसम समझ मे आता है .
आज GST से परेशान व्यापारीयो कि बदोलत हि मोदी सरकार सत्ता मे आयी है . प्रधान मंत्री कार्यालय अब एड एजन्सी बन चुका है जहा से देश कि टैक्स पेयर्स जनता के पैसो से विकास के नाम पर केवल बडे बडे इश्तीयार रीलिज हो रहे है . लेकिन जमीन पर हकिकत कुछ अलग हि है . ग्रामीण इलाको मे साल मे एक बार आयोजित होने वाले महाआरोग्य शिबीरो का स्वागत है लेकिन प्राथमिक स्वास्थ केंद्रो को हमेशा के लिए चुस्त दुरुस्त रखना भी सरकार कि जिम्मेदारी है . केंद्र सरकार के डीजिटल इंडीया , स्वच्छ भारत , मेक इन इंडीया जैसे सभी पायलट प्रजेक्ट्स कि सुप्रिया ने जमकर आलोचना कि . जिसके बाद सुले ने “माझी आई माझे महाविद्यालय ” तथा “जागर स्त्रिशक्ती चा ” इस औटडोअर कार्यक्रम मे युवाओ और महिलाओ से मुक्तसंवाद स्थापीत किया . जहा उनके CM बनने को लेकर पुछे गए सवाल का सुले ने उक्त जवाब दिया . अपने संबोधन मे उन्होने कहा कि सुबे के 50 तहसिलो मे बारीश हि नहि हुयी है . राज्य मे सुखे कि स्थिती बनी हुयी है इस लिए सरकार को सुबे मे तत्काल अकाल घोषित कर देना चाहिए . साथ हि उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानो को दि गयी कर्जमाफी झुठी है . पंडाल मे बैठे सभी तत्वो से सुले ने दिल खोलकर संवाद स्थापीत किया .
समारोह के आयोजक संजय गरुड ने अपनी प्रस्तावना मे क्षेत्र के विधायक तथा जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन को धनसंपदा मंत्री करार दिया और कहा कि बीते चार बरस मे मंत्रीजी ने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सिवाय स्टंटबाजी के कोई ठोस काम नहि किया है . मंच पर NCP के सभी जिला तथा तहसिल पदाधिकारी उपस्थित रहे .