जामनेर (नरेंद्र इंगले) विधानसभा आम चुनावों के मुहाने मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में जहां 50 लाख वोटर्स की संदिग्धता से माहौल गर्म है, वहीं अब सूबे के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन के अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी वोटिंग लिस्ट मे करीब 30632 मतदाताओ के संदिग्ध नामों पर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरने की रणनीति बनायी है. इसके तहत गुरुवार को युवा नेता अभिषेक पाटिल की अगुवायी में नायब तहसीलदार परमेश्वर कासुडे को निवेदन सौंपा गया और मांग की गयी कि क्षेत्र की मूल सूची में बाहरी विधानसभा क्षेत्रों से जोड़े गए तथा फीर से दोहराए गए करीब 30632 मतदाताओं के नाम तत्काल निरस्त कराए जाए.
अपनी इस मांग को लेकर पक्का पेपर वर्क कर चुकी राष्ट्रवादी का मानना है कि वोटर्स लिस्ट में भारी मात्रा में डलवाए गए इन्हीं अवैध वोटर्स के सहारे आम चुनावों में क्षेत्र के स्थानीय मतदाताओं के जनादेश का अनादर किया जाता रहा है, जो उनके साथ नाइंसाफी है. मीडिया को दिए साक्षात्कार मे युवा नेता पाटिल ने बताया कि वोटिंग लिस्ट मे हुई गडबडियों के बारे मे चुनाव आयोग को संज्ञान दिया गया है. हम चाहते है कि इस मामले मे प्रशासन तत्काल कार्यवाही आरंभ कर दे. लिस्ट के फर्जीवाडे को लेकर हमने ठोस सबूत भी प्रशासन को मुहैया कराए हैं . लोकतंत्र के साथ इस तरह का मजाक हमे कतई मंजूर नहीं होगा. अगर प्रशासन ने इस विषय को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की, तो हम पार्टी की ओर से सडक पर उतरेंगे और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी लडायी भी लडेगे.
मौके पर राजेंद्र पाटिल , भगवान पाटिल , राजू चौधरी , एड बोरसे , पप्पू पाटील , जावेद मुल्लाजी , नाना पाटील , नटवर चव्हान , संतोष झालटे समेत पदाधिकारी उपस्थित रहे . विदीत हो की सुत्रो के मुताबीक पाचोरा तहसिल के लोहारा जिला परीषद गुट जो जामनेर विधानसभा क्षेत्र मे संलिप्त है उसको मिलाकर क्षेत्र मे कुल 244 पोलींग बुथ है और मतदाताओ की संख्या करीब 2 लाख 99 हजार तक है जिसमे विपक्ष के दावे के मुताबीक 30632 वोटर्स के नाम या तो बाहरी है या दोबारा सुचीबद्ध कीए गए है .


