अमलनेर. तहसिल हमेंशा ही सुखाग्रस्त होने से पानी की समस्या तीव्र हो रही हैं. जादातर गावों में पानी की किल्लत एवं बागायती खेती के ख्बाब दुर हैं. पाडलसरे बांध का काम पुरा होने से ही तहसिल के किसान बागायती खेती कर सकते हैं. इस समस्या पर इलाज के रूपमें एकमेव पाडलसरे बांध का काम प्राधान्य से पूरा करने की जरूरत हैं. बांध पूरा करने का श्रेय आपही लेकर राजनिती करे लेकिन हमारी मांग पुरी करें, ऐसी तीव्र भावना विविध संगठनों के प्रतिनिधीयों ने व्यक्त करके सुखाग्रस्त तहसिल ऐसी ख्याती वाली पहचान खत्म करने के लिए पत्रक निकाल कर जनआंदोलन की तैयारी शुरू की गई हैं. विगत सप्ताह से ही पिंगलवाडे, मारवड, गांधली, रणाईचे, आंचलवाडी, आदी गावों में जनजागरण मुहिम चलाई जा रही हैं. तथा आगे की रणनिती तैयार करने के लिए पाडलसरे बांध जल हक्क समिती के कार्यकर्ते, पाडलसरे पुनर्वसन समिती, पाडलसरे संघर्ष समिती, उपसा जलसिंचन पुनर्जिवन समिती, धार पाझर तलाव पुनर्भरण समिती आदी कार्यकर्तो की एकसाथ बैठक ली गई हैं. उसमें मौजुद नागरीक एवं कार्यकर्ताओं से सुखाग्रस्त परिस्थीती पर मात करने हैं तो पाडलसरे बांध का काम पुरा होना ही चाहिए. इसके लिए सरकार स्तर पर कागजपूर्ती करके लोकप्रतिनिधीयों से सहकार्य लेकर सरकार के जलसंपदा मंत्री, पालकमंत्री, मुख्यमंत्री आदि से मांग की जाएगी. इसके लिए निधी हासिल करने के लिए आंदोलन करने को जनता तैयार हैं. इसमें जियेंगे या मरेंगे मगर बांध पुरा करके रहेंगे यहं नारा पत्रक पर अंकित किया गया हैं. तथा पत्रक पर पाडलसरे बांध संघर्ष समिती के निमंत्रक पूर्व नगराध्यक्ष सुभाष चौधरी व समिती के सदस्यो के नाम छापे गए हैं. इस पत्रक के जरिए तहसिल की जनता एवं युवकों को पाडलसरे बांध के लिए आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया हैं. तथा धार पाझर तालाब का पुनर्भरण करने के लिए ३० दिसंबर तक निर्णय ना लेने पर अमलनेर तहसिल कार्यालय में नागरीक अपने जनावर लेकर नारेबाजी करने का इशारा दिया गया हैं. इस आंदोलन की दिशा तय करने के लिए हुई बैठक में पाडलसरे बांध जल हक्क समिती के प्रशांत भदाणे, ऋषिकेश गोसावी, वसंतराव पाटील, रविंद्र पाटील, पूर्व नगराध्यक्ष सुभाष चौधरी, प्रा गणेश पवार, राजेंद्र देशमुख, किशोर पाटील, शिवाजी पाटील-भरवस, अनिल पाटील- बोहरे, सचिन पाटील-पुरूषोत्तम शेटे अमलनेर, इंजि. डि.टी.पाटील, प्रफुल्ल पाटील, उज्ज्वल पाटील, रणधीर पाटील, चेतन पाटील, संदिप पाटील, पाडलसरे पुनर्वसन समिती के अध्यक्ष भागवत पाटील, विकास पाटील, दिलीप पाटील, ज्ञानेश्वर देसले, देविदास पाटील आदी पदाधिकारी सहीत कार्यकर्ते उपस्थित थे.
तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे