भुसावल. काम का बड़ा प्रेशर एवं जिला वासियों को कम समय में अपना बनाने वाले राजे अर्थात जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने भुसावल के महिला प्रदर्शन को भेंट देकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं को शासकीय हो तो भी अपने अधिकार का सभागृह निर्माण करने के लिये नविणता पुर्ण योजना से पाच लाख रुपये देने की गवाही दी. तथा विधायक संजय सावकारे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभागृह के लिये विधायक निधी से पाच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. विधायक सावकारे की पत्नी रजनी सावकारे की संकल्पना से शहर के ब्राह्मण संघ में महिला उद्योजक सम्मेलन का आयोजन किया गया. रविवार को छुट्टी का दिन होते हुए भी जिलाधिकारी ने भेंट देकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया. तथा सभी स्टॉल को भेंट देकर जानकारी ली. महिला उद्योजकों ने स्वयं बनायी हुई वस्तुएं, लड्डु, बुंदी का आस्वाद जिलाधिकारी ने लिया. एवं महिलाओं का उत्साह बढ़ाकर पदार्थों की सराहना भी की. इस दौरान पाककला, हस्तकला, शिल्प, कला, कला कुसर देखकर ÓराजेÓ प्रभावीत हुए. सहायक पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल सहित प्रांताधिकारी श्रीकुमार चिंचकर, तहसीलदार विशाल नाईकवाडे ने भी स्टॉल का अवलोकन किया. इस अवसर पर मंडल की उपाध्यक्ष सुनंदा भारुले, सचिव लता सोनवणे, रवींद्र पाटील, अर्चना सोनवणे, अमित सोनवणे, सारीका यादव, अनिता आंबेकर, मनीषा काकडे, सरला सावकारे आदि उपस्थित थे.