जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, जिला प्रशासन, जिला क्रीडा कार्यालय एवं पतंजली योग समिती के संयुक्त तत्वाधान में जिला क्रीडा संकुल में राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी किशोराजे निंबालकर के हाथों दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर प्रमुख अतिथी के रूप में जलगांव के सांसद ए.टी.पाटील पूर्व विधायक दिलीप सोनवणे मौजुद थे। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाने के लिये शहर के ३० विद्यालयों के लगभग २ हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। पतंजली योग समिती के सदस्य बड़ी संख्या में मौजुद थे। आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार किये गए शिष्टाचार अनुसार उपस्थित प्रमुख अतिथी, नागरिक, छात्र-छात्राओं ने योगासन किया। योग दिन मनाने के लिये उपशिक्षणाधिकारी एस.टी.वराडे, देवांग नेतकर, खलील पतंजली योग समिती के राजेंद्र महाले, हेमंत चौधरी, समाधान बरकले, जयश्री पाटील, महेंद्र शर्मा, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी केंद्र की मनिषा दिदी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीडा अधिकारी सुनंदा पाटील ने किया।