जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):आगामी पाच सालों में किसानों की आय दुगनी करने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री के इस संकल्प के चलते राज्य में खेती को शाश्वत बिजली एवं पानी उपलब्ध कराने के लिये शासन कटीबद्ध है। इसके लिये राज्य की सिंचाई क्षमता बढ़ाने हेतू सिंचाई व्यवस्था निर्माण करने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। ऐसी जानकारी राज्य के जलसंपदा मंत्री गिरीष महाजन ने दी। ऐतिहासिक श्री छत्रपती शिवाजी महाराज किसान सम्मान योजना २०१७ अंतर्गत किसान कर्जमाफी का प्रारंभ कार्यक्रम के पहले चरण में जिले के ३० किसानों का राज्य के जलसंपदामंत्री एवं वैद्यकीय शिक्षा मंत्री गिरीष महाजन के हाथों कर्जमाफी प्रमाणपत्र, साड़ी, चोली एवं पोशाख देकर जिला नियोजन सभागृह में सम्मान किया गया। इस दौरान मंच पर राज्य के सहकार राज्यमंत्री गुलाबराव पाटील, सांसद ए.टी.पाटील, विधायक स्मिता वाघ, चंदू पटेल, सुरेश भोले, किशोर पाटील, उन्मेश पाटील, जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर, जिला परिषद के समाजकल्याण सभापती प्रभाकर सोनवणे उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित किसानों को मार्गदर्शन करते हुए मंत्री महाजन ने कहा कि पूर्व में प्राकृतिक बारीश पर खेती की जाती थी। किन्तू अब प्रकृती पर निर्भर रहकर खेती करने के दिन नहीं रहे।
खेती को शाश्वत बिजली एवं पानी हो तो भी खेती करते आती है। यह बात ध्यान में रखकर शासन ने राज्य का सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया है। इसके लिये शाश्वत सिंचाई सुविधा भी बढ़ाई जा रही है। इसके लिये जलयुक्त परिसर, गादमुक्त, बांध एवं गादयुक्त परिसर जैसी महत्वपूर्ण योजना रज्य में चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से पानी की हर एक बुंद रोकी जा रही है। इसका दृष्परिणाम अब दिखने लगा है। जलयुक्त के कार्यों से गांव का पानीस्तार बढ़ाने में मदद हुई है। किसानों ने उगाये हुए खेत माल को योग्य दाम मिलने के लिये शासन कृ षि प्रक्रिया उद्योग शुरू करने के लिये प्रधानता दे रहा है। इस उद्योग के माध्यम से किसानों के खेतमाल पर उसी जगह पर प्रक्रिया होनेपर उसकी यातायात का खर्च बचेगा। एवं उनके माल को दाम मिलने में मदद होगी। इससे आगे किसानों को कर्जमाफी समय पर ना आने हेतू राज्य शासन खेती क्षेत्र में बड़े पैमानेपर निवेश कर रहा है। इस निवेश के माध्यम से आगामी काल में किसानों की आय दुगनी होने में मदद होगी। ऐसा आशावाद महाजन ने व्यक्त किया। तथा राज्य के किसानों को दी गई कर्जमाफी यह ऐतिहासिक है। कर्जमाफी की घोषणा करने के बाद इस कर्जमाफी योजना से राज्य का कोई भी पात्र किसान वंचित नहंीं रहे इस लिये अचूक जांच की गई। इसके लिये कुछ समय लगा अब हर पात्र किसान को कर्जमाफी का लाभ मिलेगा ही ऐसा कहकर कर्जमाफी यानी किसान के लिये सही मायने में शासन की दिवाली भेंट होने की बात मंत्री महाजन ने कही। इसके उपरांत उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए सहकार राज्यमंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा कि शासन ने कर्जमाफी योजा की घोषणा करने के बाद राज्य के ७७ लाख से ज्यादा किसानों ने कर्जमाफी योजना के लिये ऑनलाईन आवेदन किये। जिनमें से ५५ लाख किसान पात्र रहे। किसान को सक्षम रूप से खड़ा करने के लिये शासन के प्रयास शुरू है। इस कर्जमाफी योजना से एक भी पात्र किसान वंचित नहीं रहेगा।
किसानों पर ही देश एवं राज्य का भविष्य निर्भर होने के कारण किसानों आत्महत्या का विचार ना करते हुए संघर्ष करना चाहिए। शासन एवं प्रशासन आपके साथ खड़ा होने की बात भी मंत्री पाटील ने कही। कार्यक्रम की प्रस्तावना कतरे हुए जिलाधिकारी निंबालकर ने किसान कर्जमाफी के ऑनलाईन आवेदन भरकर लेने के लिये जिले में ९४१ कॉमन सर्विस सेंटर शुरू थे। जलगांव मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने डेढ़ लाख आवेदनों की छपाई कर उसका किसानों को वितरण किया। जिले के ८६७ विविध कार्यकारी सोसाईटी द्वारा २ लाख ६६ हजार ३४६ किसानों ने ऑनलाई आवेदन किये। ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रि या में जिला प्रथम क्रमांक पर होने की बात उन्होने कही। दिवाली से पहले किसानों को कर्जमाफी येाजना की रकम मिलने के लिये जिले के १५०१ राजस्व गावों में कर्जमाफी आवेदन का सामुहिक पठन किया गया। इसके लिये प्रशासन के सभी विभागों की मदद होने की बात भी जिलाधिकारी ने अपनी प्रस्तावना में कही।
छत्रपती शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना अंतर्गत इन किसानों का हुआ सम्मान-
छत्रपती शिवाजी महाराज किसान सम्मान योजना अंतर्गत बेबाक प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किये गए किसानों में संजय महाजन, धरणगांव, संजय माली, पालधी, ता. धरणगांव, प्रल्हाद पाटील, टाकरखेडे, अनिल पाटील, नाचणखेडा, ता.जामनेर, प्रभाकर राणे, कोथली, दामु बेलदार, मुक्ताईनगर, नाना जाधव, पाथरी, नटराज धुमाल, चिंचोली, ता.जलगांव, प्रल्हाद कोली, साकेगांव, सुनिता चौधरी, अंजनसोंडे, ता.भुसावल, पंडीत धनगर, मुंजलवाडी, सुपडु पाटील, मुंजलवाडी, ता.रावेर, अशोक महाजन, भालोद, रमेश पाटील, हिंगोणा, ता.यावल, मारूती वराडे, एनगांव, प्रभाकर संतोष खराटे, हरणेखेडे, ता. बोदवड, अनिल तडवी, लोहारा, राहुल पाटील, अंतुर्ली खुर्द, ता.पाचोरा, सर्जेराव पाटील, बामरूद बु., भगवान पाटील, आमलदे, ता.भडगांव, बालाबाई जाधव, खडकी बु, वाल्मीक नागरे, रोहीणी, ता.चालीसगांव, अशोक महाजन, सिरसोडे, सुभाष पाटील, देवगांव, ता.पारोला, शांताराम पाटील, ढेकुसिम, जवाहरलाल पारधी सडावण बु, ता.अमलनेर, सुशिलाबाई कोली,विटनेर, सुभाष अलकारी, चोपडा, ता.चोपडा, रामदास सोनवणे, खेडी खुर्द, साहबराव मराठे, खर्ची बु, ता.एरंडोल का समावेश है। कार्यक्रम का संचालन शंभु पाटील ने किया एवं आभार जिला उपनिबंधक जाधवर ने माना।

