जलगांव. भुसावल तहसील के गोजोरे के जि.प. स्कूल के कक्षा का स्लैब बुधवार की सुबह १० बजे गिरा. दौरान कक्षा बंद होने से कोई अनहोनी नहीं हुई. तहसील के गोजोरे जि.प. स्कूल के खराब हुए कक्षा का स्लैब अचानक गिरा. इस स्कुल में कूल १० कक्षा हैं. १७१ विद्यार्थी संख्या हैं. स्लैब गिरने से विद्यार्थीओं में डर का माहौल हैं. दो दिन पहले ही, पाल के जि.प. स्कूल का स्लैब गिरा था. घटना की जानकारी जि.प. सदस्या पल्लवी सावकारे ने शिक्षाधिकारी भास्कर पाटील, शिक्षा सभापती पोपछ भोले ने दी. तात्काल दस्ता ने घटनास्थल का अवलोकन किया. मुख्याध्यापिका सुनिता डोले की प्रतिक्रीया में कहां की, कक्षा दुरूस्ती करने का प्रस्ताव तीन बार प्रस्ताव भेजा हैं. स्लैब गिरनेवाला कक्षा बंद था.

