अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) :अकोला गुजराती समाज द्वारा संचालित स्थानीय जी.एस .कॉन्व्हेंट तथा एल.डी.पटेल हायस्कुल मे पालक दिन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अभी अभी बडे उत्साह से संपन्न हुआ संस्था के अध्यक्ष सुरेषभाई वोरा,सुरेशभाई शाह, एन.एम.शाह, रवीभाई पटेल,दीपेंन शाह,नरेंद्र पटेल, कन्नुभाई सायानी आदीं के मार्गदर्शन मे संपन्न इस समारोह मे कक्षा चार से दसवी तक के विद्यार्थ्यो हेतू प्रथम दिन तथा प्ले ग्रुप एव इयत्ता तिसरी तक के बालक विद्यार्थ्यो हेतू द्वितीय दिन कार्यक्रम लिया गया.इस रंगारंग समारोह मे विद्यार्थी एव पालक वर्ग ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.
सरस्वती पूजन एव दीप प्रज्वलन से इस रंगारंग समारोह का प्रारंभ किया गया शाला की मुख्याध्यापिका जयश्री चौधरी ने शाला की प्रगती अहवाल पढ कर उपक्रमो की मालूमात दी.इस समारोह मे खेल मे उल्लेखनीय कामगिरी दिखाने वाले शाला के विद्यार्थी कक्षा सातवी मे राष्ट्रीय हाँकी स्पर्धा मे हुए रोहित दांदळे,हॉकी के राज्यस्तरीय टीम मे चायन हुए गौरव दांदळे ,बॉक्सिंग के राज्यस्तरीय स्पर्धा मे रौप्य पदक विजेता शिवराज तेवर,राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा क्रीडा प्रबोधिनी मे नियुक्त तनिश बुंदेले आदी का इस समय मान्यवरो के हातो गौरव किया गया.समारोह मे शालेय विध्यार्थ्यो ने एकल एव सामूहिक नृत्य तथा कलागुण सादर कर सभी का दिल जित लिया.मान्यवरो ने विध्यार्थीयो को सुप्त गुणो के उजाले मे अभ्यास के साथ ऐसे उपक्रम चलाए जाने की सराहना की . इस समय जयेश वोरा पर्यवेक्षक अजय ठाकूर ,प्राथ, व पूर्व प्राथ.च्या प्रभारी अपेक्षा पाठक,शैला पाठक ,शिक्षक, शिक्षिका,विद्यार्थी एव पालक बडे पैमाणे मे उपस्थित थे .
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे