मुंबई( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) : फिल्म ‘फुकरे‘ से प्रचलित हुए शब्द ‘जुगाड़’ को ऑक्सफोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपने नवीनतम अपडेट में शामिल कर लिया है, जिसका अर्थ है ‘सीमित संसाधनों को अभिनव तरीके से उपयोग कर समस्या को सुलझाना।’ फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर के जरिए इस खबर को साझा करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने फुकरों के ऐसे जीने का तरीका स्वीकार लिया है। इसिलए यह साबित हो गया है कि उम्मीद पर नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायम है।’