पुणे (तेज समाचार डेस्क). बिबवेवाड़ी पुलिस थाने की सीमा में एक पुलिसकर्मी की बंदूक से गलती से चली गोली से एक युवक जख्मी हो गया. गुरुवार की सुबह वीआईटी कॉलेज के पास हुई इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया.
बिबवेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मचारी अशोक विलास धावड़े बिबवेवाड़ी परिसर के किसी व्यक्ति के अंगरक्षक के तौर पर नियुक्त है. सुबह वह बिबवेवाड़ी के एक मंदिर में अपने एक दोस्त गणेश कांबले के साथ दर्शन करने गया था. मंदिर से दर्शन कर लौटने के बाद अशोक मंदिर के बाहर अपने जूते पहन रहा था, तभी जूते के फीते बांधते समय अचानक उसके पास की बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. यह गोली उसके पास ही खड़े उसके मित्र गणेश कांबले के पेट में जा लगी. गोली लगते ही वह जमीन पर जा गिरा. अशोक ने आसपास के लोगों की मदद से तुरंत गणेश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गणेश के शरीर से गोली निकाल दी है. फिलहाल गणेश की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. इसके बाद अशोक ने स्वयं इस घटना की पूरी जानकारी बिबवेवाड़ी पुलिस थाने को दी और पुलिस ने अशोक के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.