मुंबई(तेज़ समाचार डेस्क): घटना गुरुवार की हे जब जेल में बंद एनसीपी के एक विधायक मुंबई की बायखुला जेल के बाहर खड़े होकर पिकप वैन का इंतजार कर रहे थे. वैन के आने में देरी के कारण इस विधायक रमेश कदम का पारा चढ़ गया और वहां मौजूद पुलिस अफसर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा.यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.रमेश कदम पिछले 19 महीने से जेल में हैं और 300 करोड़ के घोटाले में अगस्त, 2015 को गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल यह वाकया उस वक्त घटित हुआ जब मेडिकल परीक्षण के लिए रमेश कदम को अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी कड़ी में जब वैन आने में देरी हुई तो विधायक रमेश ने नाराज होकर पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौच की. उन्होंने पुलिस ऑफिसर से कहा,”तुम जानते नहीं कि मैं कौन हूं.”
एपीआई मनोज पवार ने बताया कि उन्होंने आरोपी विधायक की बदसलूकी की अपने विभाग में रिपोर्ट कर दिया है और नागपाड़ा पुलिस थाने में डायरी भी की है
वीडियो में आरोपी विधायक रमेश कदम मनोज पवार पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए भी दिख रहे हैं. हालांकि मनोज पवार का कहना है कि खुद को बचाने के लिए विधायक जानबूझकर झूठी कहानी गढ़ रहे हैं.