नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – जैन इरीगेशन सिस्टम लिमिटेड को निजी क्षेत्र के यस बैंक का नेचुरल कैपिटल इको कॉरपोरेट पुरस्कार प्रदान किया गया. देश भर से 500 से अधिक संस्थानों ने इस पुरस्कार के लिए आवेदन किया था. इन 500 संस्थानों में जैन इरीगेशन लिमिटेड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. जैन इरिगेशन किसानों के फसलों व फल सब्जी आदि में मूल्य वृद्धि दिलाने के लिए सफलता पूर्वक कार्य कर रहा है. खेती संशोधन कार्यों में अग्रणीय संस्थान जैन इरीगेशन के इन कार्यों के चलते ही यस बैंक की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किया गया. जैन इरीगेशन को जनहित में आधुनिक तकनीकी बायोगैस पर आधारित वेस्ट मटेरियल से 1.67 मेगावाट विद्युत निर्माण इकाई , 8.5 मेगा वाट सौर ऊर्जा इकाई एवं सौर पंप पंप इकाई के उल्लेखनीय कार्यों को ले कर, पुरस्कार प्रदान करने वाले निर्णायक मंडल ने संस्थान की प्रशंसा की. यस बैंक के नेचुरल केपिटल इको कॉरपोरेट पुरस्कार के विषय में पुनर्निर्माण ऊर्जा यह विषय दिया गया था . नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल शंग्रीला में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ . केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने जैन इरीगेशन की ओर से अभिजीत जोशी यतिन त्यागी को यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया .
युनायटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कनव्हेन्शन ऑन क्लायमेट चेंज के कर्मचारी प्रमुख डॅनियल व्हिओलेट्टी, नीदरलैंड दूतावास के इकोनॉमिक एंड कमर्शियल काउंसलर माइकल बिरकेन्स, फिजी रिपब्लीक के ग्रामीण एवं समुद्र विकास मंत्री इनिया सेरिइरुतू, प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे . कार्यक्रम के दौरान टेरी के अध्यक्ष अशोक चावला छत्तीसगढ़ गुजरात तेलंगाना उत्तराखंड एवं राजस्थान के वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी भी मौजूद थे . यस बैंक के ग्रुप अध्यक्ष एवं विश्व प्रमुख श्रीमती नमिता विकास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेचुरल कैपिटल इको कॉरपोरेट पुरस्कार प्रदान किए जाने की रूपरेखा को भी प्रस्तुत किया कार्यक्रम में डॉक्टर हर्षवर्धन ने जैन इरिगेशन के पर्यावरण पूरक कार्यों का विशेष उल्लेख करते हुए खेती में नए नए संशोधनों के लिए कार्यों की सराहना भी की.