जलगांव( तेजसमाचार प्रतिनिधी ) – जैन इरिगेशन की उपकंपनी जैन फार्मफ्रेश फुड्स लि. कंपनी ने वैश्विकस्तर की बेल्जियम स्थित इनोव्हाफुड् कंपनी के सौ प्रतिशत शेअर्स निवेश करके अधिग्रहण किया। इनोव्होफूड के अधिग्रहण से युरोपियन बाजार में एशिया के देशों में जैन फार्मफ्रेश फूडस के उत्पादनों की श्रृंखला पहुँचेगी। इससे गुणवत्तापूर्ण प्याज, लहसून निर्जलीकरण की हुई सब्जि और हालही में शुरु किया हुआ मसाला व्यवसाय का विस्तार बढ़ा है।
जैन फार्म फ्रेश फुड्स् लिमिटेड यह जैन इरिगेशन सिस्टम्स् लि. की उपकंपनी है तथा विश्व की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी पर प्रक्रिया करने वाली कंपनी है। आम प्रक्रिया में विश्व में कीर्ति प्राप्त जैन फार्मफ्रेश में प्याज, लहसून निर्जलिकरण प्रक्रिया की जाती है। इस कंपनी का उत्पादन श्रृंखला विस्तीर्ण है और उसमें ॲसेप्टीक, निर्जलीकृत, आयुक्यूएफ, शीतकरण कर आर्द्रता कम की हुई सब्जी एवं विविध मसालों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन करती है।
जैन फार्म फ्रेश फुड्स लिमिटेड ने बेल्जिमय स्थित इनोव्हाफुड् एन. व्ही. बेल्जिम और संलग्न कंपनी का सौ प्रतिशत हिस्सेदारी में निवेश कर अधिग्रहण किया। इनोव्हाफुड यह अन्न घटकों की आयात करनेवाली अग्रगण्य कंपनी के रूप में, विशिष्ट माल स्टोरेज करके रखनेवाली और वितरक कंपनी है। विदीत हो कि, इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 में हुई।बेल्झियमस्थित निर्जलीकृत हुई सब्जी, मसाले अर्क तथा अन्य अन्न घटकों की बिक्री करनेवाली अग्रगण्य कंपनी है। इनोव्हफुडने भारत, चीन, अमरिका (युएसए), युरोपीयन युनियन (इयु), मोरोक्को, इंडोनेशिया एवं उझबेकीस्तान इन देशों में उत्तम गुणवत्ता, अजोड और दीर्घकालीन पुर्तता की श्रृंखला विकसित की है। साथ ही ग्राहकों का विश्वास प्राप्त कर कंपनीने बाजारपेठ में निष्ठा प्राप्त की है। इनोव्हाफूड ने निर्जलीकरण (डिहायड्रेशन) की हुई सब्जी, औषधी (वनस्पती), मसाला और मसालों का अर्क, शीतकरण किये हुए सुके पदार्थ, नैसर्गिक अन्न का रंग, जैव-उत्पादन आदि महत्त्वपूर्ण अन्नघटकों की शृंखला ही जैन फार्मफ्रेश ने उपलब्ध की है।
प्रक्रिया उद्योग वैश्विक बाज़ारों में
बेल्जियम के अँटवर्प में इनोव्हाफूड का प्रमूख कार्यालय है। विगत तीन वर्षों से इनोव्हाफूड का संयुक्त वार्षिक विकासदर 12 प्रतिशत से अधिक था। इनोव्हाफूड का अधिग्रहण करने के कारण जैन फार्मफ्रेश फूड्स का युरोपियन युनियन (द नेदरलँडस्, बेल्जियम, फ्रान्स, जर्मनी आदि.) के महत्त्वपूर्णबाज़ारों में व्हर्टिकल इंटिग्रेशन होगा। जैन फार्म फूड्स के हालही में स्थापित हुए मसाला बिक्री और वितरण को विश्व स्तर पर बड़ी बाजारपेठ उपलब्ध हुई है और बिक्री की रचना को भी बढ़ावा मिलेगा। जैन फार्म फूडस के अन्न घटक उत्पादनों को नयी बाजारपेठ उपलब्ध हुई है।
इंग्लंडस्थित जैन फार्म फ्रेश का अन्न घटक व्यवसाय और नयी अधिग्रहण की हुई कंपनी इनोव्हाफुड एन. व्ही. इन दोनों की पूर्तता श्रृंखला औरवितरण की व्यवस्थीत रचना कर कीमत सानुकूल की जाएगी। इनोव्हाफूड यह व्यवस्थापन किये हुए मुनाफे की कंपनी है। इनोव्हाफूड का वर्तमान मेंव्यवस्थापन गुट वैसा ही कायम रखकर भविष्य की वृद्धि के लिए प्रयास किए जाएँगे। जैन फार्मफ्रेश फूडस की विगत पंधरा वर्षों से बेल्जियम, द नेदरलँडस और लक्सेबर्ग (बेनेलक्स) और फ्रान्स के बाजार में इनोव्हाफूड यह वितरक है।
जैन फार्म फुड्स ने सात वर्षापहले ब्रिटीश बेट में इनोव्हाफूडजैसी कंपनी का अधिग्रहण किया है। इसकारण यह अधिग्रहण कंपनी इनोव्हा अधिग्रहण कंपनी दोनों का व्यवसाय संलग्नित रहेगा।इस अधिग्रहण के कारण जैन फार्मफ्रेश फूडस बाजारपेठ के और अधिक ग्राहकों तक पहुँचेगी। तथा विस्तार में वृद्धि हो रहे अन्न घटकों के बाजारपेठ में डायरेक्ट प्रवेश कर रही है। इसकारण आपूर्ति श्रृंखला सानुकूल होकर अन्न उत्पादनों की कीमत कार्यक्षम होती है और मूल्यवृद्धी का अवसर प्राप्त होगा। इस व्यवहार की पूर्तता के लिए किसी भी सरकारी नियामकों की मंजूरी की आवश्यकता नहीं।
जैन उद्योग समूह के जैन फार्मफ्रेश ने बेल्जियमस्थित इनोव्हाफूड का किया हुआ अधिग्रहण यह विस्तारीत हो रहे जैन उद्योग समूह की दृष्टि से विशेष आनंद की बात है। विश्वभर में अधिक से अधिक विस्तार करने के लिए तथा नये ग्राहकों तक पहुँचने के लिए इस अधिग्रहण का बड़ा उपयोग होगा। जैन उद्योग समूह की छत्र छाया में इनोव्हाफूड और भी विस्तारित होगी और आगे बढ़ेगी, इसमें कोई संदेह नही! – अशोक जैन, अध्यक्ष, जैन इरिगेशन सिस्टम्स् लि. जलगांव.
विकासशील एवं गतीशिल कंपनी में निवेश करते हुए मुझे अत्यंत आनंद हो रहा है। विगत कुछ समय से जैन एवं इनोव्हाफूड का गहरा संबधहै। जैन फार्मफ्रेश फूडस की दृष्टि से यह अधिग्रहण महत्त्वपूर्ण साबित होगा। – अनिल जैन, अध्यक्ष, जैन फार्म फ्रेश फूडस लि. जलगांव
विगत पंद्रह वर्षों से भारत की जैन फार्म फ्रेश फूडस लि. हमारी महत्त्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता कंपनी है। अब यह संबंध अधिक दृढ हुआ है। विगत कुछ वर्षो में इनोव्हाफूड की चमकदार व्यवसायिक कामगिरी हुई है। यह उत्साहपूर्ण समय है। जैन फार्मफ्रेश फूडस के निर्जलीकृत की हुई सब्जी और हाल ही में शुरू हुआ मसालों का व्यवसाय इसकारण इनोव्हाफूड को निष्ठावान ग्राहकों को सेवा और बड़ी उत्पादनों की श्रृंखला देना संभव होगा। – मिचेल ड्रायसेन्स, स्थापक एवं अध्यक्ष, इनोव्हाफूड एन.व्ही. बेल्जियम.