रांची (तेज समाचार प्रतिनिधि). नगड़ी गांव से बारात लेकर पतरातू जा रही एक बस पतरातू घाटी में पलट गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, नगड़ी गांव से बारात पतरातू जा रही थी. बस में 125 से अधिक महिला, बच्चे और पुरूष सवार थे. करीब 40 लोग बस की छत पर थे. बताया गया कि पतरातू थाना पार करने के बाद चालक ड्राइविंग सीट से हट गया था और खलासी बस चलाने लगा था. चालक और खलासी दोनों नशे में थे.
– मृतकों व घायलों को सहायता
वहीं, हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी से ईश्वर मृतक के परिजनों दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. दास ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.