धुलिया (तेजसमाचार प्रतिनिधी ) :राजस्थान से यात्रियों को बैठाकर औरंगाबाद जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए तथा चार यात्रियों को मामूली चोटें आई है । घटना मंगलवार की सुबह छह बजे के करीब घटित हुई।
घटनाक्रम के अनुसार एक यात्री बस यात्रियों को बैठाकर निकली थी। जब यह बस तहसील थाना क्षेत्र के गड़ताड़ के निकट पहुंची तभी अनियंत्रित होकर टायर फटने से पलट गई। बस में सवार हरि शंकर शिवरतन पंझारिया श्रवण दीपाराम चौधरी लालूराम जांगिड़ शिवपाल सिंग फूल सिंग राजपूत निवासी नागौर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस द्वारा साढ़े सात बजे उपचार हेतु ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।