जलगांव. शहर के सामाजिक क्षेत्र में विगत कईं सालों से कार्य कर रही तुलजाई बहुउद्देशीय संस्था, अष्टविनायक शैक्षणिक सांस्कृतिक, संस्था, लोक संवाद बहुउद्देशिय संस्था, तेजस्विनी बहुउद्देशिय संस्था, संध्याप्रकाश फाऊंडेशन जलगांव जिले की विविध संस्थाओं ने टॉयलेट फिल्म टैक्स फ्री करने की मांग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की मुख्यभुमिका में है. देश के हर एक घर में शौचालय निर्माण करने के बारे में उत्तर उदाहरण दिखाये है. एवं यह फिल्म स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी होने की चर्चा जिला अधिकारी के साथ की. उस समय इन संस्थाओं ने अगुआई की. भुषण लाडवंजारी अध्यक्ष तुलजाई बहुउद्देशिय संस्था, सुनील वाणी अध्यक्ष अष्टविनायक शैक्षणिक सांस्कृ तिक संस्था, शिरीषकुमार तायडे अध्यक्ष लोकसंवाद बहुउद्देशिय संस्था, संतोष भटकर अध्यक्ष तेजस्विनी बहुउद्देशिय संस्था, दर्शन लोखंडे, राजेंद्र वंजारी अध्यक्ष संध्याप्रकाश फाऊंडेशन जलगांव इन जिले की संस्थाओं ने ज्ञापन सौंपने के लिये उपस्थिती दर्ज कराई. तथा यह फिल्म टैक्स मुक्त करने पर विविध संस्थाओं को यह फिल्म गांव के सरपंच, ग्रामसेवक, पदाधिकारी, अधिकारी, ग्रामीण तथा विविध सामाजिक कार्यकर्ता दिखाकर स्वच्छ भारत अभियान के बारे में अच्छी जनजागृती होगी ऐसा मानस इस संस्था का होने की बात ज्ञापन में कही गई है.