नासिक ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – गुरूवार रात को नासिक चांदवड टोलनाके पर एक बोलेरो वाहन से बड़ी मात्र में हथियारों का ज़खीरा बरामद किया गया. पुलिस की इस बड़ी कारवाही में हथियारों के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हथिया कानपुर के किसी शास्त्र गोदाम से चोरी किये गए थे.
पकडे गए लोगों के पास से 24 राइफल, 19 रिवाल्वर एवं चार हज़ार 136 कारतूस बरामद किये गए. घटना की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई और देर रात तक नासिक विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विनय चौबे, जिला पुलिस अधीक्षक संजय दराडे, अपर पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार चांदवड पुलिस स्टेशन में मोजूद थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम लगभग छह बजे मालेगांव तहसील के वाके गाँव चौराहे पर स्थित शाई सुमन पेट्रोल पंपपर एक बोलेरो जीप क्रमांक एमएच 01 एस. ए. 7460 डीज़ल भरने के लिए रूकती है. जैसे ही वाहन में 2700-00 रूपए का डीज़ल भर दिया गया वैसे ही वाहन चालाक ने बिल न चुकाते हुए बोलेरो वहां से भगा दी. इस बात की शिकायत पेट्रोलपंप कर्मचारी ने त्वरित तहसील पुलिस स्टेशन को की.
पुलिस ने हरकत में आते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक सतिश गावित के माध्यम से चांदवड पुलिस स्टेशन को वायरलेस पर जानकारी भेजी गई. और तुरंत ही वाहन को नासिक चांदवड टोलनाके पर रोक कर तलाशी ली गई. वाहन में बैठे लोगों ने डराने के लिए रिवाल्वर का प्रयोग भी किया, किन्तु पुलिस की सुझबुझ भरी कारवाही से वाहन सही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस स्टेशन ले जा कर की जांच में पुलिस को बोलेरो वाहन की चाट पर कुछ अलग तरीके से बनावट दिखाई दी. जांच करने पर इस अलमारी नुमा बनावट में 17 रिवाल्वर, दो विदेशी पिस्टल, 24 रायफल्स, 12 बोर के चार हजार 136 कारतुस बरामद किये गए.
इस मामले में पुलिस ने२३ वर्षीय नागेश राजेंद्र बनसोडे वडाला-नासिक , 19 वर्षीय सलमान अमानुल्ला खान शिवडी मुंबई, 27 वर्षीय बद्रीनुजमान अकबर बादशाह उर्फ सुमीतशिवडी मुंबईको हिरासत में लिया. जिला पुलिस संजय दराडे द्वारा कानपुर पुलिस से संपर्क करने पर 250 हथियारों के चोरी होने की पुष्टि भी हुई है.
तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे