धुलिया (वाहिद काकर):धुलिया से सगाई समारोह में शामिल होने जाने एक परिवार की अकोला ज़िले के नंदुरा के पास ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में स्विफ़्ट कार की ट्रक से भिड़त हो गई जिसमें कार चालक साबिर सलीम अंसारी 35 तथा शिफा अख्तर अंसारी 09 वर्षीय बच्ची की सड़क हादसे में घटना स्थल पर मौत हो गई और कार में सवार अन्य सात व्यक्ति घयाल हुए हैं। जिन में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है .जिन में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। उपचार हेतु अकोला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृतक के आवास पर मातम छा गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धुलिया से शेख परिवार रविवार की सुबह सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने स्वफ़िट कार एम् एज 40 ए सी 5880 से मुर्तुजापुर जाने निकला करीब सुबह साढे दस बजे के करीब नांदुरा शहर के निकट हॉटेल प्रियंका समीप ओवर टेक करते समय एक तेज गति ट्रक एम एज 27 बीएफ 5695 से सीधी भिड़त इतनी जोरदार तरीके से हुई की स्वफ़िट कार की दिशा ही पलट गई । ड्रायव्हर साबीर सलीम अन्सारी ३५ और शिफा अख्तर अन्सारी ९ वर्ष की मौत हो गई तथा रुबिना बी शेख अख्तर ३२,सुमिया साबीर ३५,जावेद अख्तर व१४,सोनू अख्तर १७ और अन्य तीन जखमी हुए हैं । इन में सोनू अख्तर अन्य दो की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें उपचार हेतु अकोला रिफर किया गया है । एम्बुलेंस द्वारा अंसारी परिवार को नांदुरा शहर के ओमसाई फाउंडेशन के अध्यक्ष विलास निंबोळकर तथा पूर्व माजी नगराध्यक्ष राजेश एकडे ने घायलों को उठा कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।