अकोला( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) : शेगाव स्थित गजानन महाराज के प्रकट दिवस महोत्सव के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर मौत होगई , वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए ।
मिली हुयी जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले के रहने वाले आठ श्रद्धालु आॅटो से शेगांव जा रहे थे। पातुर बालापुर रो़ड़ पर दोपहर करीब 4.15 बजे अनाज लदे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि आॅटो में सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हुई। आॅटो से टकराने के बाद ट्रक रोड़ पर ही अनियंत्रित होकर पलटा और ट्रक में भरी बोरिया हाईवे पर बिखर गई। वहीं ट्रक की टक्कर से आॅटो हाईवे से सटे खेत में जा पहुंचा। हादसे के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है।