जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि) यावल तहसील के खिरोदा से जलगांव बस स्टैंड की ओर आ रही बस को सामने से आने वाले ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में बस चालक की साईड का बस का आधा पत्रा काटा गया। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक एवं वाहन ऐसे तीरों गंभीर घायल हो गए है। राष्ट्रीय महामार्ग पर विनोद अस्पताल के सामने शुक्रवार सुबह साढ़ेसात बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई।
यावल डिपो की बस क्रमांक एम.एच.20.बी.एल.0932 यह खिरोदा से सुबह जलगाव की ओर निकली थी। ७ बजे के आसपास बन ने जलगांव में प्रवेश किया। आकाशवाणी चौक में बस नये बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी बीच सामने से अजिंठा चौफुली की ओर जा रहे ट्रक ने एम.एच.19.जेड.5356 इस बस को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में बस चालक भागवत पद्माकर लोहार उम्र ४५ निवासी यावल, वाहक तेजसिंह ठाणसिंह राजपुत उम्र ५२ निवासी यावल एवं ट्रक चालक आदिलखान नवाजखान उम्र २१ निवासी समतानगर यह तीनों गंभीर घायल हो गए है। तथा बस में सवार यात्रियों को छुटपुट चोट आने के कारण उन्हे जिला सामान्य अस्ताल में दाखिल किया गया है।