– छह घायल
– दो की हालत गंभीर
धुलिया (तेज समाचार डेस्क). मंगलवार की रात करीब 11 बजे ट्रक और क्रूजर के बीच हुई भीषण टक्कर में क्रूजर में सवार 6 लोग घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का धुलिया जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित होटल नालंदा के सामने एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक को सर्विस रोड की ओर मोड़ा. इसी समय मुंबई से इंदौर की ओर जा रही क्रूजर इस ट्रक से टकरा गई. इस कार में मिमिक्री कलाकार सवार थे. हादसे में कार चालक सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो को आईसीयू में रखा गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बताया जाता है कि नागदा जंक्शन तहसील खाचौर, ज़िला उज्जैन मध्यप्रदेश निवासी आठ लोग फोर्स क्रूझर MP-09 FA -5697 से यात्रा कर रहे थे. ये सभी लोग एक ऑक्रेस्ट्रॉ में काम करते है. धुलिया शहर की सीमा में मुंबई आगरा हाईवे पर स्थित नालंदा होटल के पास एक ट्रक MH-18 M – 1419 अचानक दाहिनी ओर सर्विस रोड पर जाने के लिए मुड़ा. दूसरी ओर क्रूजर भी तेज रफ्तार होने से क्रूजर ने ट्रक को क्लीनर साइड से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर पूरी तरह से पिचक गई और इसमें सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए. महामार्ग पुलिस तथा आज़ाद नगर पुलिस ने लहूलुहान यात्रियों को क्रूजर से निकाल कर इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया. चालिसगांव रोड पुलिस थाने में अनिल बाबूलाल जी वाडिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
– दुर्घटना में घायलों के नाम
1) राजू सत्यलाल बागडी (30)
2) चेतन नमिचंद चोरडिया (29)
3) बालू गंगाराम बारोद (50)
4) विजय रामलाल पटेल (55)
5) दीपक गोमेगा (29)
6) अंकित (30)