ठाणे-महाराष्ट्र (तेज समाचार प्रतिनिधि). आगामी एक साल में ही ठाणे महानगर पालिका की सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिए जाने का दावा ठाणे मनपा के आयुक्त संजीव जायसवाल ने किया है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9 सेवाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है. बाकी बची सेवाओं को भी विभिन्न चरणों में ऑनलाइन कर दिया जाएगा. इन सेवाओं को ऑनलाइन करने के बाद नागरिकों को जहां लंबी-लंबी कतारों से निजात मिलेगी, वहीं लोगों को अपनी जरूरतों के लिए मनपा के कार्यालयों में भी नहीं आना पड़ेगा. ठाणे महानगर पालिका द्वारा शुरू किए गए ‘जल मित्र’ ऐप का उद्घाटन महापौर मीनाक्षी शिंदे ने किया. इस दौरान आयुक्त जायसवाल ने उक्त जानकारी दी. साथ आयुक्त ने स्पष्ट किया किया मनपा का सभी कार्यभार पारदर्शक हो, इस उद्देश्य से सूचना और तकनीक साधनों का उपयोग कर संपूर्ण सुविधाओं को ऑनलाइन करने का मानस प्रशासन का है. जिसमें मुख्य रूप से पानी विभाग को अत्याधुनिक करने की दृष्टि से 5 घटकों का विकास किया जाएगा. जिसमें वॉटर और एनर्जी ऑडिट, वॉटर कियोस्क, स्मार्ट मीटरिंग जैसे कार्यों का समावेश है. साथ ही पानी के संदर्भ में आंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन कैसे किया जाए, इसी दृष्टि से प्रयास किया जाने वाला है. इसलिए नागरिकों को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उत्तम सुविधा मुहैया कराए जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी वर्ष भर में 28 से भी अधिक सेवा ऑनलाईन किया जाएगा. इस मौके पर उपमहापौर रमाकांत मढवी, सभागृह नेता नरेश म्हस्के, विरोधी पक्षनेता मिलिंद पाटिल भी मौजूद थे.