साक्री (वाहीद काकर). धुलिया के लामकानी से साक्री की ओर रही एसटी बस सामने से आ रहे एक डंपर से टकरा गई. डंपर से टकराने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे एक पेड़ से बुरी टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 25 लोग घायल हो गए. इनमें से 21 यात्रियों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली चोट आए शेष यात्री बगैर इलाज कराए ही घटनास्थल से चले गए.
जानकारी के अनुसार साक्री डिपो की बस (MH 20 D 8256)लामकानी से साक्री की ओर आ रही थी. शहर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर बस सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई. बस चालक की दिशा से टकराने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस वही सड़क किनारे एक सूखे पेड़ से टकरा गई. दरम्यान डंपर चालक बगैर रुके वहां से फरार हो गया. इस हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री जख्मी हो गए.
यात्रिओं को नागरिक तथा एसटी कर्मचारियों की मदद से ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकांश यात्रियों को अंदरूनी चोट लगी है, जबकि कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए है. अस्पताल के डॉ. भरत गोहिल, डॉ. श्रीकांत पाटिल, डॉ. कुणाल भदाणे ने घायलों का इलाज किया.
– हादसे में घायलों के नाम
निर्मला दत्तात्रय चौधरी (४५, लामकानी), दगा आनंदा भामरे (६०, मालपुर), कुसुम दगा भामरे (५५, मालपुर), विजय अशोक चव्हाण (२५, नागपुर), किशोर दौलत शिरसाठ (3९, वर्धाने), वैशाली वसंत राठोड (१६, नागपुर), दिनेश लहानू थोरात (१८, ,नि. लखमापुर),चेतन वसंत राठोड (१८, नागपुर), महेंद्र उमेश बागूल (१८, नागपुर), रामदास गोदन ठेलारी (१८, लखमापुर), किसन रामदास अहिरे (५७, घाणेगांव), देवका भगवान महाजन (६०, रामी), दाजभाऊ जयदेव भदाणे (3५), अनिता दाजभाऊ भदाणे (3२), प्रणाली दाजभाऊ भदाणे (१०), हर्षदा दाजभाऊ भदाणे (०५) सभी निवासी आसाने, रामचंद्र उत्तम पाटिल (७0, सैताले), मुक्ताबाई सदाशिव पाटिल (४५, सैताले), दंगल नथू नेरे (७०, वसमार), शिवा भीवा मारनर एसटी बस चालक (४०),डोंगर पुंजाराम गावित, एसटी बस वाहक (४४).
– घायलों को 500 रुपए की मदद
घटना के बाद राज्य परिवहन मंडल के डिपो प्रमुख पंकज देवरे, वाघ, यातायात नियंत्रक संगीता बागूल, बाबा पाटिल ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा तत्काल मदद के लिए ‘ पी फॉर्म’ भरवाएं. सभी 21 घायल यात्रियों को तत्काल मदद के तौर पर पांच सौ रुपये का आवंटन किया गया. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

