अकोला( तेजसमाचार प्रतिनिधि ):शहर का घनकचरा डेपो नायगाव विभाग से शहर से बाहर करे इस मांग को लेकर मो नासीर हुसैनी ने विगत 11 डिसेंबर 2017 को डम्पिंग ग्राउंड पर प्राणांतिक उपोषण शुरू किया था उसमय आरोग्य अधिकारी, पोलीस अधिकारी, मनपा स्थायी समिती सभापती बाळ टाले , नगरसेवक एव सामाजिक कार्यकर्ताओ की विनंती पर मो नासीर हुसैनी ने उपोषण स्थगित किया था उसमय दिए आश्वासन नुसार अबतक कोइ भी कारवाई नही की गइ जिस्के चलते कल 10 जनवरी दोपहर बारा बजे से उसी डम्पिंग ग्राउंड पर 400 से 500 नागरिको की उपस्थिती मे दूबारा आमरण उपोषण शुरू किया गया डम्पिंग ग्राउंड पर गिला एव सुखा कचरा जमा किया जाता है इसी के साथ मरे कुत्ते,सुववर एव अन्य जनवर भी इसी ग्राउंड पर डाले जाते है जिस्की वजह से यह ग्राउंड विविध प्रकार के रोग निर्माण की फेक्ट्री बन गइ है। इसकी पर्यायी व्यवस्था कर शहर से बाहर करने की मांग की गाई है इस उपोषण को बडी संख्या मे पाठींबा दिया गया
आज राष्ट्रवादी काँग्रेस के शौकत अली शौकत,प्रा सारफराज खान,सैय्यद नासिर (जन लोकशाही आंदोलन), के साथ काई नागरिको ने उपोषण मंडप को भेट दी।