अकोला ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) :प्रभाग एक के पार्षद रहीम पेंटर के प्रयास से स्थनिय अकोट फाईल नायगाव परिसर मे मनपा प्रशासन के 14 वे वित्तआयोग निधी अंतर्गत डम्पिं ग्राउंड के समीप हाइड्रेन बोर की व्यवस्था आज 13 जनवरी को की गइ ।
शहर का सबसे बडा जनसंख्या माने जाने वाला अकोट फाईल परिसर मे डम्पिंग की वजह से नागरिक परेशान है तथा विविध बीमरियो का शिकार हो रहे है प्रदूषण विभाग द्वारा बार बार मनपा प्रधासन को नोटीस देनेपर भी इस संदर्भ मे कोई ठोस कदम उठाए जारहे है,पार्षद रहीम पेंटर के निरंतर रूप से पाठपुरावे से डम्पिंग कचरे को जलाए जाने से निर्माण होने वाले धुए से तत्कालीन रूप से निपटने डम्पिंग के समीप हाइड्रेन बोर की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गाई जिस्के पाणी की मात्रा करीब ढाई इंच है इस के पाणी का लाभ भविष्य मे अकोट फाईल एवं नायगाव के नागरिक उठा सकेंगे,इसी के साथ ठेके पद्धत से 4 कर्मचारियो की नियुक्ती भी गाई जिनमे दो सुबाह एवं दो शाम मे कार्यरत होंगे ताकी वे नियमित रूप से देखभाल एवं गैरजरूरी आग पर नियंत्रण पा जलद बुझा सके,इस हाड्रेन बोर उदघाटन समारोह मे पार्षद जमीर भाई बरत्न वाले,असिफ साहेब,झाकीर खान,पार्षद रहीम पेंटर तथा बहू संख्या मे परिसर नागरिक उपस्थित थे