हजारीबाग (तेज समाचार डेस्क). आज हमारा देश कितना भी डिजिटल हो गया हो गया हो या विकास की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा हो, लेकिन आज भी हमारे देश के कुछ गांव सदियों पीछे ही चल रहे हैं. हमारे देश की पंचायतें कभी कभी ऐसे फैसलों को अंजाम देती है, कि मानवता ही शर्मसार हो जाए. हाल ही में हजारीबाग में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली, जहां 80 साल की वृद्ध महिला को डायन बताकर उसे भरी पंचायत में निर्वस्त्र करने का अमानवीय और घृणित फरमान जारी किया गया.
घटना हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलवार कला गांव की है. जहां डायन बताकर एक वृद्ध महिला को भरी पंचायत में खींच कर निर्वस्त्र करने का प्रयास किया गया. इतना की नहीं बल्कि आरोप है कि पीड़ित महिला के परिजन और पंचायत में शामिल लोगों ने पीड़ित महिला के घर पर भी हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की.
– आहत हुई महिला
इस घटना से महिला इतनी आहत हो गई है कि उसने जहर खा कर आत्महत्या करने की बात कह डाली. बताया जाता है कि पिछले कई सालों से इस महिला को डायन बताकर प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है.
– बेटे ने कहा, गले से नहीं उतर रहा खाना
वहीं हजारीबाग के पुलिस कप्तान अनीश गुप्ता (एसपी हजारीबाग) ने अब जांच की बात की है. इधर महिला के बेटे ने भी बताया कि भरी पंचायत में हमारे साथ गलत हुआ और लोग देखते रहे. पूरा गांव हमारे खिलाफ है. अब तो हमें जिंदा रहने का भी मन नहीं. गले से खाना तक नहीं उतर रहा, हमारे परिवार में इस घटना के बाद सब आहत हैं.