जामनेर (नरेंद्र इंगले ):8 करोड की लागत से बडे हि गाजेबाजे के साथ आरंभ की गयी मुख्य सडको की फ़ोरलेन परियोजना पूर्ण होने के अंतीम पडाव से पहले हि आम लोगो के परेशानी का कारण बनकर उभर रहि है . पाचोरा तिराहे से निगम और भुसावल तिराहा होकर गीताधाम तक फ़ोरलेन के निर्माण हेतू सडक के मध्य से सुविधापूर्ण ढंग से महज 12 मीटर की दोतर्फा सडक लेन बनायी गयी है , उसमे सडक से सटकर व्यावसायी मार्केट के सामने वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहि है , दोपहिया वाहन लापरवाहि से बीच सडक पार्क कीए जाते है . जहा तिराहे और सडक छेदन बिंदू है वहा डीवायडर के परिपेक्ष का प्रान्गन संकरा है . आए दिन व्यस्त यातायात के दौरान हल्केफुल्के हादसे तमाशबीनो के शिरकत से बडा स्वरुप धारण कर आम लोगो की परेशानी का सबब बन रहे है . स्कूल कालेजो की छुट्टि के बाद तो इन डीवायडरो की मौजुदगी से मुख्य सडक की यातायात व्यवस्था के परखचे हि उड जाते है . बहरहाल शहर सुशोभीकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा आम लोगो पर थोपी जा रहि इस त्रासदी की जनता मे कडी आलोचना की जा रहि है . साथ हि यह उम्मीद व्यक्त की जा रहि है की तकनीकि तर्ज पर महज 12 मीटर के मध्यांन बिंदू का दायरा बढाया जाए या फीर अधर मे लटका बाय पास सडक का निर्माण कार्य तत्काल आरंभ कीया जाए .

