जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि):निकाय चुनाव मे करारी हार के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आगामी विधानसभा के आपात चुनावो के मद्देनजर संगठन मे पसारी मायूसी को पाटने के लिये डैमेज कंट्रौल आरंभ कर दिया है . भले हि पार्टी का वर्तमान संगठन इकायीयो के तर्ज पर आधा – अधूरा हो , नेता संजय गरुड के जन्मदिवस के मौके की पूर्वसंध्या को नगर पदाधिकारीयो का संम्मेलन बुलाया गया जिसकि पहल युवा नेता अभिशेक पाटील ने की . अगले महिने जिनींग सोसायटी का चुनाव है जिसमे पार्टी भाजपा के मुकाबले सोसायटी श्रेणी मे काफी पिछे है . वही 10 जुन को पार्टी का स्थापना दिवस है जिसे लेकर शीर्ष नेतृत्व ने सुबे मे विधानसभा के लिये होने वाले आम आपात चुनावो को लेकर प्रचारअभियान का आगाज करने का ऐलान किया है . इस अहम इवेंट को भांपते हुये स्थानीय इकायी ने क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है .
विधानसभा के लिये मतदाताओ कि ओर से गरुड की दावेदारी मजबुती के साथ उभर कर सामने आ रहि है . 2009 मे कांग्रेस के टीकट पर महज 7 हजार वोटो के अंतर से जितने से चुंके गरुड की व्यक्तीगत साफसुथरी प्रतीमा आम जनता मे खासी लोकप्रिय है , बावजुद इस के दलित और अन्य धुमंतु जनजातीयो मे आश्वासक माहौल पैदा करने मे हि संगठन कहि चुंक जाता है और आखरी वक्त मे सामीकरण बिगड जाते है .साथ हि पार्टी के पारंपारीक प्रचार पैटर्न मे भी आधुनीकता को देखते परीवर्तन आवश्यक है . बहरहाल पार्टी से उम्मीदवारी को लेकर अभी कोई ठोस निर्णय या संदेश प्राप्त नहि हो पाया है . वहि सोशल मिडीया पर सक्रिय क्षेत्र के कयी ऐसे बाहरी नेता भी है जो ऐन वक्त पर अपना भाग्य आजमाने के लिए ईच्छूक है . शिवसेना ने भी क्षेत्र मे जनमत संग्रह आरंभ कर दिया है जिसके चलते कासमपुरा निवासी श्री दिपकसिंग राजपुत बिते दो सालो से जमीन जोतने मे लगे है .