विदेशी बाजारों में नरमी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 111 अंक नीचे खुला। पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 134.09 अंक की गिरावट दर्ज करने वाला सेंसेक्स आज और 111.72 अंक टूटकर 28,259.12 अंक पर आ गया। इसी तरह, नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.65 अंक नीचे 8,569.15 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्का दबाव नजर आ रहा है। पिछले सत्र में स्मॉलकैप ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अभी बाजार में रुझान खुशनुमा नहीं दिख रहा। इस बीच खबर आई है की लगातार तीसरे दिन गिरावट के रुख के बीच डॉलर के मुकाबले रूपया आज 20 पैसे नीचे 63.97 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। फारेक्स डीलरों ने कहा कि आयातकों के बीच डॉलर की मांग निकलने एवं स्थानीय शेयर बाजारों में नरमी के साथ खुलने का भी रूपया की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। गुरुवार को रूपया 19 पैसे नीचे 63.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।