मुंबई (तेज समाचार डेस्क). प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ गिरफ्तार एक्टर एजाज खान को कोर्ट ने 3 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब एजाज को अगली कई रातें नवी मुंबई के तलोजा जेल में कुख्यात गैंगस्टर्स के साथ गुजारनी होगी. दो दिन पहले नवी मुम्बई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक होटल में छापेमारी के दौरान एजाज को गिरफ्तार किया था.
– काम नहीं आयी वकीलों की दलील
एजाज के वकील अदालत से उनके बॉलीवुड स्टेटस का हवाला देकर जमानत की मांग की थी. कानूनी जानकारों की मानें तो एजाज को जिन धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है वे गम्भीर हैं और आम तौर पर NDPS ऐक्ट में जल्दी जमानत नहीं मिलती है.
– एक्सटेसी की मिली थी 8 गोलियां
एजाज को जब गिरफ्तार किया गया था तब उनके पास से प्रतिबंधित ड्रग्स (एक्सटेसी) की 8 गोलियां बरामद हुईं. गोलियों का वजन 2.3 ग्राम है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 2.2 लाख रुपए है. एजाज के दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. एजाज बिग बॉस-7 में साथी कन्टेस्टेंट के साथ मारपीट के बाद सुर्खियों में आए थे. गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को एजाज को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.