भुसावल. डोकमाल सीमा पर तनाव का वातावरण हो गए है. ऐसे में तिबेट के अज्ञात स्थल पर ड्रेगन की सेना द्वारा युद्ध का अच्छा अभ्यास शुरू होने के कारण दोनों देशों में तनाव का वातावरण होते हुए शहर के संत गाडगेबाबा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चीन के ग्वाँझाऊत हुए रोबोवार स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय संघों को धोबीपछाड देकर हम भी आधुनिकता तकनीक की लढ़ाई में सक्षम होने का संदेश दिया है. विशेष बात यह है कि डे्रगन के संघ को लगभग तीन बार आस्मान दिखाकर आखिरी चरण में भुसावल के संघ ने न्यूजीलंड पर भी मात कर प्रतियोगिता पर अपनी छाप छोड़ी. तीन मिनट की प्रतियोगिता में लगभग ४० सेकेंड में संघ ने विजय प्राप्त किया. अक्षय जोशी, विनय चौधरी, योगेश गाजरे, शुभम नेमाडे, अनिकेत किनगे, रवींद्र आभाले, मोहित चौधरी, शुभम दुसाने, वीरेंद्रसिंह खंडाले इन ९ छात्रों की टीम ने अंतरराष्ट्रीयस्तर पर आयोजित रोबोटिक्स रोबोवार प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधीत्व किया. ‘खाशाबा‘ व ‘दारा’ इस रोबो ने हर एक ६० किलो एवं १५ किलो विभाग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. प्रा.नितीन खंडारे ने मार्गदर्शन किया. प्राचार्य डॉ.आर.पी.सिंह के मार्गदर्शन में मल्टी डिसीप्लेनरी रिसर्च सेल के सदस्य डा.राहुल बारजिभे, डा.गिरीष कुलकर्णी, प्रा.गजानन जाधव, प्रा.जितेंद्र चौधरी, प्रा. नितीन खंडारे, प्रा.धीरज पाटील, डी.के.पाटील, एस.बी.बरकले, जी.एम.बावस्कर आदि ने विद्यार्थियों से अभ्यास कराया.