गडचिरोली (तेज समाचार डेस्क). तंबाकू नहीं देने जैसी मामूली बात पर नाती ने अपनी ही 70 साल की दादी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. गडचिरोली जिले के सोमनपल्ली गांव में यह घटना घटी.
जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय सुभाष तलांडी ने अपनी ही 70 साल की दादी राजम तलांडी की कुल्हाड़ी से मजह इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि दादी ने सुभाष को तंबाकू देने से मना कर दिया था. इससे गुस्साए सुभाष ने दादी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी सुभाष तलांडी को गिरफ्तार कर लिया हैं.
– गंभीर बनती जा रही तंबाकू की लत
पिछले कईं सालों से गडचिरोली में तंबाकू सेवन की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है. लेकिन तंबाकू की लत के चलते हत्या की यह पहली घटना है.

