शिरपुर(तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर )तऱ्हाडकसबे तहसील शिरपूर गाँव के महाजन बाबा मेले के औचित्य पर यहाँ एलईडी हायमास्ट दिया का लोकार्पण तथा अमरधाम का उद्घाटन भाजप के जिलाध्यक्ष बबन चौधरी, डॉ. जितेंद्र ठाकुर, राहुल रंधे, हेमंत पाटील, राजू गिरासे की प्रमुख उपस्थित में कराया गया ।
तऱ्हाडकसबे इस गाँव में सालाना भरने वाले महाजन बाबा के मेले के औचित्य पर सरकारी योजना के तहत गाँव को प्रकाशमय करने के लिये एलईडी हायमास्ट दिया का लोकार्पण और गाँव मे नये अमरधाम का उद्घाटन किया गया । जिससे सामान्य लोगों की समस्या सुलझने की चर्चा आम लोग कर रहे थे । इस वक्त भाजप जिलाध्यक्ष बबन चौधरी, डॉ. जितेंद्र ठाकुर, राहुल रंधे, हेमंत पाटील, राजूअण्णा गिरासे, हेमराज राजपूत, मिलिंद पाटील, रोहीत शेटे, बालासाहब पाटील और गाँवके नागरिक बडी संख्या मे उपस्थित थे ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे