ताइपे ( तेज़ समाचार डेस्क )- ताइवान के तटवर्ती शहर हुआलीन में आये जबरदस्त भूकंप में चार लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों लोग घायल हो गए. ताइवान के हुआलिन में 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. हुआलिन की आबादी करीब एक लाख है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भूकंप में 219 लोग घायल हुए हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया. इस भूकंप के बाद से लगभग 150 लोग लापता हैं. राहत एवं बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मलबे के नीचे बड़ी संख्या में लोग दबे होने की आशंका हैं.
ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने आज सुबह प्रभावित स्थानों का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया. भूकंप में एक सैन्य अस्पताल समेत कई इमारतें धराशायी हो गयी हैं. भूकंप के कारण लगभग 40 हजार घरों में पानी और 600 घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है. पिछले दो दिनों में ताइवान की राजधानी ताइपे में यह दूसरा झटका है. हुआलिन यह देश का वित्तीय केंद्र भी है और यह नगर देश के उत्तरी भाग में स्थित है. आधिकारिक तौर पर इसका नाम ‘रिपब्लिक ऑफ चाइना’ है. ताइवान चीन की समुद्री सीमा से मात्र सौ मील की दूरी पर स्थित है.
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने कैबिनेट और संबंधित मंत्रालयों को आपदा राहत कार्य तेज करने के लिए कहा है. इसके साथ ही आपातकालीन कर्मचारियों की मदद के लिए सेना को भी बुला लिया गया है. भूकंप की वजह से हाइवे और पुलों को भी नुकसान पहुंचा है. हुआलिन दमकल विभाग के अनुसार जिन इमारतों को थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा है वहां से कम से कम 28 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कई लोगों ने रात पार्कों में, स्कूल की इमारतों और दूसरी जगहों पर गुजारी.
अमेरिकी भूगर्भशास्त्रियों ने बताया कि भूकंप का यह झटका हाल के दिनों में क्षेत्र में आने वाला नवीनतम झटका है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया. इसका केंद्र बंदरगाह शहर हुआलिन से करीब 21 किलोमीटर पूर्वोत्तर दिशा में था तथा भूकंप जमीन से एक किलोमीटर नीचे था. ताइवान कैबिनेट ने राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप की वजह से ताइवान के पूर्वी तट स्थित एक होटल 6.4 की तीव्रता के भूकंप की वजह से धराशायी हो गया. ताइवान कैबिनेट ने कहा कि एक अन्य होटल क्षतिग्रस्त हुआ है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि कई इमारतें गिर गई हैं. धराशायी होटल में करीब 30 व्यक्ति फंसे हुए हैं. भूकंप के बाद कई और झटके महसूस किये गये लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है. गौरतलब है कि ताइवान में 2016 में आये भूकंप में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 1999 के जबरदस्त भूकंप में दो हजार से अधिक लोग मारे गये थे.