टोक्यो. अमेरिका से युद्ध के लिए उतावले उत्तर कोरिया में हाइड्रोजन बम परीक्षण के लिए बनाए गए सुरंग के ढहने से 200 लोगों की मौत हो गई. हालांकि उत्तरकोरिया के तानाशाह ने इस खबर को दबाने की भरसक कोशिश की, लेकिन 10 अक्टूबर को हुए इस हादसे की खबर आखिरकार दुनिया में फैल ही गई. बताया जा रहा है कि बम परीक्षण के लिए जो सुरंग बनाई गई थी, वह अचानक ढह गई. इसके बाद वहां रेडिएशन का खतरा बढ़ गया. इसकी वजह से लोग मारे गए.
एएफपी के मुताबिक पुंगाएरी में यह सुरंग गिरी. कोरिया ने तीन सितंबर को बम परीक्षण किया था. यह उसका छठा परमाणु बम परीक्षण था. विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षण के वक्त ही धमाके के कारण पास की पहाड़ी में दरार आ गई होगी. घटना उसका नतीजा हो सकती है. यह चीन से सटा इलाका है. बम परीक्षण के बाद उ. कोरिया ने पुंगाएरी की तस्वीर भी जारी की थी. इस तस्वीर में भूकंप के झटके को देखा जा सकता है.
– हिरोशिमा के बम से 8 गुना शक्तिशाली
यूएस ज्योलॉजिकल सर्वे के मुताबिक 6.3 तीव्रता की भूकंप मापी गई थी. कहा जाता है कि यह बम हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से आठ गुना ज्यादा शक्तिशाली था. आम तौर पर कोरिया में ऐसी घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जाता है, लेकिन इस घटना की पुष्टि की गई है.