जलगांव. कोजागिरी के रोशनी का फायदा लेते हुए तेंदुए ने अपना मोर्चा हातले शिवार की ओर मोडा हैं. शुक्रवार की सुबह गाय के बछड़े का शिकार किया हैं. दौरान हातले, वाघडू परिसर में भी तेंदूए ने अपना अस्तित्व होने की सलामी दी हैं. परिसर के नागरीक भयभीत हुए हैं. वनविभाग ने जल्द से शुक्रवार की सुबह ८ बजे इस परिसर में पिंजरा लगाया हैं.
सोमवार की सुबह पिंपरखेड शिवार में पिंजरे में जेरबंद हुए तेंदूए की रवानगी यावल अभयारण्य में किया गया हैं. मंगलवार को तेंदूए की जलगांव के मेडिकल जांच होने के बाद नागपूर के मुख्य वनसंरक्षण के आदेशन्वये तेंदूए को गुरूवार की सुबह ५ बजे यावल अभयारण्य में छोडने की जानकारी चालीसगांव वनविभाग के संजय मोरे ने दी.