पटना. बुधवार को औरंगाबाद की एक सभा में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने विवाद बयान में कहा था कि सुशील कुमार मोदी को उसके घर में घुस कर मारेंगे. तेजप्रताप के इस बयान पर जदयू ने करारा पलटवार किया है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि सुशील मोदी के बेटे की शादी में हंगामा करके तो दिखाए, हम तेजप्रताप को उनकी औकात दिखा देंगे. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजप्रताप के बयान से यह पता चलता है कि लालू ने अपने बेटों को किस तरह के संस्कार दिए हैं.
प्रवक्ता ने तेजप्रताप पर हमला करते हुए कहा कि अगर वह घर में घुस कर मारेंगे तो हमने भी कोई चुड़ियां नहीं पहन रखी हैं. उन्होंने कहा कि अगर लालू के बेटे के शरीर में खून है तो हमारे शरीर में भी पानी नहीं भरा है.