मुंबई. गोवा से मुंबई की ओर आ रही तेजस एक्सप्रेस में केटरिंग द्वारा परोसे गए नाश्ते के बाद 24 यात्री बीमार पड़ गए. यात्रियों की तबीयत खराब होने के बाद ट्रेन को चिपलुन में ही रोका गया था. इन सभी यात्रियों को चिपलुन के लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि ट्रेन में करीब 300 यात्रियों को यह नाश्ता दिया गया था.
– 300 यात्रियों ने किया था नाश्ता
ट्रेन में करीब 300 पैसेंजर्स को नाश्ता दिया था. इसके थोड़ी ही देर बाद कुछ लोगों की तबीयत खराब होने गई. यात्रियों की हालत को देखते हुए चिपलुन स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई.
सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मनपसंद खाना परोसा जाता है, वाई-फाई फैसिलिटी और टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड भी लगे हैं. ट्रेन के अंदर का कलर बाहर के कलर से मैच करता है, जिससे पैसेंजर्स को वर्ल्ड क्लास ट्रैवलिंग का अहसास मिलता है. हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट लगे हैं.