अकोला (अवेस सिद्दीकी). बुलेट बाइक में अनूपयोगी तथा प्रतिबंधित साइलेंसर का उपयोग करने वाले करीब 5 बाइक सवारों पर शहर यातायात विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।तथा भारी जुर्माना भी वसूला गया। इस संदर्भ में कार्यवाही कर यातायात विभाग ने अपनी तत्परता का सबूत दिया है शहर मे अक्सर सड़कों पर फर्राटा मारते बुलेट बाईक सवार अपनी बाइक मे एक प्रकार का फायर शाट सिस्टम लगवाते हैं। जो कि बाईक मे लगे एक बटन को दबाने पर काम करता है साथ ही मोडीफाईड साईलेंसर द्वारा निकलने वाली भारी किसम की आवाज ये बाईक सवार रईसजादे सड़कों पर तड़ा तड़ दाग़ते चलते है जिसकी आवाज इतनी तेज़ होती है मानो जैसे कोई बड़ा विस्फोट हो गया हो ”हर जगह ये धूम मचाते फिरतेहै ” कुछ तो अपने यारो की मंडली के साथ इसका उपयोग सड़कों पर आ जा रही लड़कियों से छेड़छाड़ कर उसे इम्परेस करने हेतु भी करते हैं”.
कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की अचानक से दागे जाने वाले फायरशाट से सड़कों पर चल रहेअन्य वाहन चालक हड़बड़ाहाट मे अपना नियंत्रण खो कर हादसे का शिकार हो जाते है।” ठुग ठुग करती बुलेट पर फर्राटा भरते राईसजादे हर जगह अपना अातंक मचाते फिरते है”फिर भी उनकी ध्वनि न ध्वनि प्रदूषण नियंत्रक टीम को सुनाई नही दे रही है तथा उनकी आंखे बंद नजर आरही है। इस संदर्भ मे तेज समाचार डॉट कॉम द्वारा विशेष रूप से खबर प्रकाशित करते ही यातायात विभाग द्वारा विगत बुधवार को करीब 5 बुलट सवारों पर कार्रवाई की गई
नागरीको से अनुरोध है की यातायात के नियमो का पालन करे अनुपयोगी तथा प्रतिबंधित साइलेनसर तथा प्रेशर हॉर्नस का प्रयोग न कर के ध्वनी प्रदूषण कम करने मे सहकार्य करे।इस संदर्भ मे विशेष मूहिम चलाकर कारवाई की जायेगी आज करीब 5 बुलेट सवारो पर कारवाई की गई तथा जुर्माना भी वसूला गया.
विलास पाटील
पुलीस निरीक्षक शहर यातायात विभाग