नोएडा (तेज समाचार प्रतिनिधि ):सेक्टर 18 में अट्टा मार्केट में रविवार रात करीब 9 बजे एक दंपत्ति घूमने फिरने और खरीददारी करने गया हुआ था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने वेब टॉवर के पास की पार्किंग से गाड़ी लेकर तेज गति से आया है और गर्भवती महिला को रौंद डाला।
तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक पार्किंगकर्मी जब कार पार्किंग से बाहर निकाल रहा था तो अचानक रफ्तार की वजह से अपना संतुलन खौ बैठा था, जिसका शिकार महिला हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार में सवार शख्स नाबालिग था और उसे अच्छी तरह कार चलाने नहीं आती थी सिर्फ आने जाने वाले लोगों की गाड़ी पार्किंग में इन और आउट करता था।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे