मनमोहन गुप्ता बनें मुंबई विभाग वरिष्ठ नागरिक सेल के चेयरमेन
मुंबई. कांग्रेस मुंबई अध्यक्ष संजय निरूपम ने गांधी विचार मंच के अध्यक्ष और समाज सेवक मनमोहन गुप्ता को मुंबई विभाग के वरिष्ठ नागरिक सेल का चेयरमैन नियुक्त किया है. संजय निरूपम ने गुप्ता के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुप्ता ने कहा कि संजय निरूपम ने बुजुर्गों की मदद के लिए हमें जो जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरने का मैं भरसक प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में विशेष कर शहरों में वरिष्ठ नागरिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इनकी समस्याओं को हल करने का वीणा कांग्रेस ने उठाया है. इसी के तहत वार्ड स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों की गणना कर पूरे मुंबई के बुजुर्गों का डाटा तैयार किया जाएगा. कांग्रेस पदाधिकारी जरूरत के अनुसार उन्हें सरकार से मदद दिलाने का प्रयास करेंगे. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जरूरतमंदों की मदद के लिए अग्रसर रही है और आगे भी बुजुर्ग एवं असहायों की मदद करती रहेगी. गुप्ता ने कहा कि मुंबई के बुजुर्गों की सबसे बड़ी समस्या यातायात को लेकर है. लोकल ट्रेन, बसों में अत्यधिक भीड़ होने से बुजुर्ग वाहनों में चढ़ नहीं पाते हैं. कभी-कभी तो ऐसी स्थिति हो जाती है कि उन्हें घंटों खड़ा रहना पड़ता है. इनकी इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस सरकार से गुहार लगाएगी. लोकल गाड़ियों में बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त डिब्बा लगाने की मांग की जाएगी.