जयपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). भरतपुर में एक अवैध मैरिज गार्डन की दीवार के नीचे दब कर 24 लोगों की मौत के बाद राजस्थान सरकार को जाग आयी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना के बाद कहा कि राज्य के सभी गैर कानूनी मैरिज गार्डन गिराए जाएंगे. इसके लिए तुरंत प्रभाव से एक्शन किया जाएगा.
सीएम ने मीडिया से कहा कि भरतपुर हादसे में हुई मौतों पर उन्हें गहरा सदमा लगा है. वे इसके लिए सभी को श्रृद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद ही रात में उन्होंने कलेक्टर समेत सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे. इसके बाद सुबह चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को भी भेज दिया है और उन्हें मुआवजा सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है. मैरिज गार्डन के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि वे तुरंत प्रभाव से एक्शन लेकर सभी गैर कानूनी मैरिज गार्डन के खिलाफ कार्रवाई करें और उन्हें तोड़ें.
सीएम के निर्देश के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण-जेडीए ने तुरंत एक्शन लिया है. जेडीसी ने फैसला किया है कि जयपुर में चल रहे सभी मैरिज गार्डन्स की जांच करेंगे और गैर कानूनी रूप से चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाएंगे. भरतपुर पहुंचे चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने मीडिया से कहा कि इस हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यों वाली कमेटी बनाई जाएगी. तुरंत ही कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. हादसे के बाद सराफ ने भरतपुर के पीबीएम अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और अधिकारियों से हालात का जायजा लिया.