बैंकॉक (तेज समाचार डेस्क). पिछले 12 दिनों से थाईलैंड की थैम लुआंग गुफा में फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके कोच को निकालने के लिए 4 किलोमीटर एरिया में इंडस्ट्रियल पाइप लगाए जा रहे हैं. सेना की कोशिश है कि स्कूबा गियर का इस्तेमाल किए बिना बच्चों को बाहर निकाल लिया जाए. पहले बच्चों को गहरे पानी में सांस लेने का तरीका सिखाकर बाहर निकालने का प्लान था, लेकिन इसमें काफी खतरा है. बचाव अभियान पूरा होने तक सेना के जवान बच्चों के साथ ही रहेंगे.
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव दल के एक अधिकारी पूनसक वूंगस्टेनगेम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पानी का स्तर 40% तक घट गया है. 1.5 किलोमीटर तक कीचड़ भी हटाया जा चुका है. बच्चों तक पहुंचने के लिए 2.5 किलोमीटर का एरिया और साफ करना है. बचाव दल उस जगह तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जहां से छत के रास्ते पानी गुफा के अंदर जा रहा है. बचाव कार्य में ब्रिटेन, चीन, म्यांमार, लाओस, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के विशेषज्ञों की टीम को भी लगाया गया है.
– गुफा देखने गए थे बच्चे
ज्ञात हो कि 11 से 16 साल की उम्र के ये सभी 12 खिलाड़ी अंडर-16 फुटबॉल टीम के सदस्य हैं. जबकि कोच की उम्र 25 साल है. ये 13 लोग अभ्यास मैच के बाद गुफा देखने गए थे, तभी बारिश और बाढ़ आ गई. सभी 10 किलोमीटर लंबी गुफा में फंस गए. बारिश के मौसम में ये गुफा जुलाई से नवंबर के बीच बंद कर दी जाती है. ये म्यांमार और लाओस बॉर्डर के पास नेशनल पार्क के भीतर स्थित है.