दंतेवाड़ा ( छत्तीसगढ़ ब्यूरो ) – दंतेवाड़ा में प्रारंभ की गई दंतेश्वरी सेवा योजना की झलक दिल्ली में भी दिखाई दी। नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में स्वर्गीय नानाजी देशमुख की जन्मशताब्दी के अवसर पर ग्रामीण विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न राज्यों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई ।देशभर के विभिन्न राज्यों के लगाए गए स्टॉलों के बीच दंतेवाड़ा की ई.ऑटो रिक्शा प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवलोकन किया । प्रधानमंत्री ने चितालंका निवासी स्वसहायता समूह की महिला सरिता से बात भी की। सरिता से बातचीत के बाद उन्होंने कार्य पर संतोष जताते हुए वेलडन भी कहा। पीएम मोदी से बात करने के बाद सरिता ने कहा कि उसका उत्साह दोगुना बढ़ गया है। इस अवसर पर बड़े सुरोखी की कुंती यादव एवं एनआरएलएम की यंग प्रोफेशनल छाया ईश्वर भी मौजूद थीं।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ गौरव सिंह ने बताया कि जिले के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस काम को सराहा है। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी सेवा योजना की शुरूआत महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए की गई है। अब तक 51 समूह की महिलाओं को ई.ऑटो रिक्शा वितरित कर दिया गया है। 200 महिलाओं को ऑटो रिक्शा चलाने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कई समूह की महिलाओं ने काम की शुरूआत भी कर दी है। दंतेवाड़ा में महिलाएं सशक्त बनने ई.ऑटो रिक्शा चलाने रूचि दिखा रही हैं। जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए ऐसी योजनाएं समय.समय पर बनती रहेंगी।