धुलिया (वाहिद काकर):साक्री समीप दहिवेल के खेत में हुए खून का पुलिस ने खुलासा किया है । साक्री न्यायालय ने संदेही आरोपियों को 2 मई तक पुलिस हिरासत में दिया है । जिस में पुलिस ने प्रमोद देवा जी पवार प्रवीण अभिमन मालचे और सुरेश अभिमन मालचे निवासीकबीर पाड़ा साक्री को मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया है ।
स्थानिय अपराध शाखा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गत 20 दिसंबर की सुबह साक्री से कुछ ही फासले स्थित केशव ओंकार सूर्यावशी के खेत में अधेड़ उम्र शिवा गोपा देसाई 54 की तेज धार नोंक से हमला कर हत्या कर दी गई थी । पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के आधार पर मुखबिर की सुचना पर 28 अप्रैल को तीन आपराधियों को गिरफ़्तार कर कोर्ट में हाजिर किया है । इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हेमंत पाटील ने पुलिस अधीक्षक राम कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे के मार्गदशन मे हेड कांस्टेबल सुनील विंचुरकर,संदीप थोरात प्राभकर बैसाने श्रीकांत पाटील,आरिफ शेख सचिन गोमसाले उमेश पवार,मयूर पाटील आदि ने गिरफ़्तार किया है ।