भुसावल (तेज समाचार प्रतिनिधि). विवाह में १५ लाख रूपए दहेज न मिलने से शहर का मईका व जलगांव का ससुराल वाले विवाहिता से प्रताड़ना की गई. मामले में जलगांव के डाक्टर पती सहित १3 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. मामले में पूर्वा संदीप चौधरी (पी एण्ड टी कालोनी) की इस विवाहिता की शिकायत पर शहर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया.
– इन पर दर्ज हुआ मामला
विवाहिता की प्रताड़ना करने के मामले में डा.संदीप सुधाकर चौधरी, सुधाकर नारायण चौधरी, सुनंदा सुधाकर चौधरी, सुप्रिया विशाल पाटील, विशाल धनराज पाटील, कोमल वाढे, प्रभाकर नारायण चौधरी, विमलबाई रामकृष्ण चौधरी, सुभाष रामकृष्ण चौधरी, सतीश रामकृष्ण चौधरी, रामराव लक्ष्मण सुरलकर, शारदा रामराव सुरलकर, कल्पना चंद्रकांत चौधरी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. विवाह में १५ लाख रूपए न देने से शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप विवाहिता ने शिकायत में किया है.

