जलगांव. कृउबा की मार्केट फी का बकाया होते हुए एवं कृउबा ने बार-बार नोटीस देकर भी दप्तर की जांच के लिए ना देनेवाले दाणाबाजार के तीन व्यापारीयों के दप्तर जप्ती की कारवाई कृउबा के दस्ते ने गुरूवार की सुबह पुलिस बंन्दोबस्त में की गई. इस बारे में अधिक जानकारी ऐसी की दाणाबाजार में विपूल एन्टरप्रायजेस इस दुकान में भी चंपकलाल नानाभाई तथा भार्गव एजन्सी इस नाम से लायन्सेस व्यापारी हैं. इन तीनों व्यापारीयों ने १ एप्रिल २०१६ से मार्केट फी नहीं दी हैं. इसलिए मार्केट कमिटी ने १५ जूलाई २०१७ को महाराष्ट्र कृषी उत्पन्न खरीद-बिक्री नियम १९६७ में २०(३) के तहत इन तीनों फर्म के १ एप्रिल २०१२ से ३१ मार्च २०१७ तक मुदत के जाहिर किए खेतमाल की खरीदी-बिक्री संबंधीत हिसाब का दप्तर जांच के लिए देने की मांग की थी. लेकिन व्यापारीओं की ओर से दप्तर देने में अनदेखी की जा रही थी. इसलिए २८ सितंबर गुरूवार की सुबह ११ बजे कृउबा के सचिव आर.डी.नारखेडे, रोखपाल कैलास शिंदे सहित कर्मचारीओं का दस्ता पुलिस बंदोबस्त में दाणाबाजार में दाखिल हुआ. वहंा दप्तर की मांग की गई. लेकिन अनेक कागदपत्रक ऑडीट के लिए देने की बाज कही गई. इसलिए उपब्ध रेकॉर्ड जप्त किए गए. शहर के इतर भी व्यापारीओ से मार्केट फी वसूलने के लिए दप्तर जप्ती की कारवाई करने की जानकारी सूत्रों ने दी हैं.

