नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). गत दिनों पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाक़े में तीन बच्चियों की मौत भूख से मौत हो गई थी. लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चियों की मौत भूख से हुई थी या उनकी हत्या की गई थी, क्योंकि बच्चियों की मौत के बाद से तीनों बच्चियों का पिता अभी तक गायब है. यह शक़ इस मामले की प्रारंभिक मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद खड़ा हुआ है और इस रिपोर्ट ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है.
– पिता द्वारा दवाएं देने की आशंका
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चियों के पिता ने उन्हें कुछ ‘अज्ञात दवाई’ दी थी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पिता का आचरण संदेह पैदा करता है और इस संबंध में और गहराई से जांच करने की ज़रूरत है. तीनों बहनें मंगलवार को मृत मिली थीं और उस समय से उनके पिता गायब हैं. रिपोर्ट में लिखा गया है कि लड़कियां दस्त और उल्टी से पीड़ित थीं.