नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि ) नई दिल्ली में भी शुक्रवार की सुबह एक साठ साल पुरानी इमारत गिरने का मामला सामने आया। उत्तरी दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में घटित हुई इस घटना में कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे एक 60 साल पुरानी इमारत अचानक ढह गई। यह इमारत रिटायर्ड सरकारी अधिकारी ध्रुव कुमार की बताई जा रही है। इमारत ढहने की इस घटना के चपेट में वह खुद भी आ गए । घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय प्रबंधन राहत बल (NDRF) ने घटना स्थल पर पहुंचकर पहुंचकर ध्रुव कुमार को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तत्काल अस्पताल में भारती कराया गया । जानकारी मिली है कि इमारत गिरने से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इनमे से एक मजदूर को गंभीर हालत में एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया गया । एक 25 वर्षीय मजदूर किशन की मौत होने की जानकारी भी मिल रही है ।