दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). दिल्ली में एक रईसजादे छात्र ने गुरुवार की सुबह सड़क के फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि फुटपाथ पर सो रहे तीन अन्य घायल हो गए. विशेष बात यह है कि आरोपी कार चालक छात्र मात्र 5 दिन पहले ही बालिग हुआ है. 15 अप्रैल को उसने अपना जन्मदिन मनाया था. आरोपी छात्र के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट स्थित लोहे के पुल पर कुछ लोग फूटपाथ पर सो रहे थे. सुबह करीब पौने छ: बजे एक कार ने 4 लोगों को कुचल दिया. कार के फुटपाथ पर चढ़ने के बाद चालक ने कार को रोका नहीं, बल्कि वहां से भागने का प्रयास किया. इस कारण कार में उलझा एक व्यक्ति लगभग 20 मीटर तक घिसटता चला गया.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. हादसे के समय कार समर चुग चला रहा था. कार उसके दोस्त उज्ज्वल की है. कार में एक और दोस्त भव्य भी मौजूद था. आरोपी का जन्मदिन महज 5 दिन पहले 15 अप्रैल को था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मथुरा रोड स्थित अपने स्कूल में दोस्तों से मिलने जा रहे थे. तीनों युवकों के पिता बड़े कारोबारी हैं.